Hindi Shorthand Words Photos: हिंदी शॉर्टहैंड वर्ड्स फोटो
इस पोस्ट मे आपको सभी हिंदी शॉर्टहैंड वर्ड्स फोटो दिया गया है। इसको आप देख कर याद करिए या फिर अपनी कॉपी मे लिख-लिख कर याद करें।
यह Hindi Shabd Chinh image पिटमैन प्रणाली, नवीन प्रणाली, आधुनिक प्रणाली या मानक प्रणाली शॉर्टहैंड की पढ़ाई करते है तो आपको यह शब्द चिन्ह मदद करेंगे।
Read: Shorthand Skill Test की परीक्षा कैसे होती है?
Hindi Shorthand Words Photos
इन सब कॉन को लिख लिख कर आप याद करेंगे तो आने वाली परीक्षाओं में आपके लिए आसानी होगी और कोई भी मैटर जो की Shorthand Dictation में बोला जाएगा उसे आप आसानी से लिख सकेंगे।
कठिन मैटर हो या आसान समय सचिन की बहुत जरूरत होती है और जब आपको यह याद रहेंगे तभी आपकी गति और अच्छी बढ़ेगी। फिर आपको 80 शब्द प्रति मिनट लिखना हो या फिर 120 शब्द प्रति मिनट इतनी गति पर लिखने के लिए आपको शब्द चिन्ह और नए शब्दों का ज्ञान अच्छे से होना चाहिए।