|

Sajnani Exercise 13 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

Sajnani Book के अभ्यास 13 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इस dictation को आप 4 से 5 बार जरूर लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 13 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 12

अभ्यास – 13

उपसभाध्यक्ष जी, अंग्रेज़ी समझने वालों की संख्या 2 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है । यहाँ की / दूसरी भाषाओं के जानने वाले कई करोड़ नागरिक हैं । उसमें से अगर इस 2 फीसदी // को काट दिया जाये, तो शेष लोगों की जानकारी बढ़ाने के लिए तथा ज्ञातव्य /// देने के लिए आवश्यकता इस बात की है कि हम अपना सारा काम अपनी भाषाओं (1) के माध्यम से करें और अंग्रेज़ों से केवल अनुवाद मात्र हुआ करे । जैसाकि कई / सदस्यों ने विचार व्यक्त किया है सन् 1965 से हमारे देश की मुख्य भाषा राजभाषा // हिन्दी होगी और अंग्रेज़ी उसकी सहकारी भाषा बनी रहेगी । मैं चाहता हूँ कि अभी /// से ऐसे कदम उठाये जायें कि देश भर में हिन्दी के माध्यम के द्वारा यह (2) कार्य सुचारू रूप से चलने लगे ।

हमें कुछ आंकड़े दिये गये थे उसमें बतलाया गया है / कि प्रेस इन्फारमेशन ब्यूरों में हिन्दी विभाग के सोलह कर्मचारी हैं । में मंत्री महोदय को // बतलाना चाहता हूँ कि सोलह वर्ष पूर्व भी इतने ही कर्मचारी थे । इसमें कोई प्रगति /// नहीं हुई है । उर्दू विभाग में चार सूचनाधिकारी हैं और हिन्दी में केवल एक जबकि (3) अंग्रेज़ी में पन्द्रह बीस सूचनाधिकारी मुकर्रर हैं । जबकि हिन्दी का इतना बड़ा काम / हमारे देश में हो रहा है, हर काम हिन्दी माध्यम से हो रहे हैं //।

अध्यक्ष महोदय, में तो आपको बधाई दूंगा कि आपकी लोकसभा में हिन्दी के काम में /// बहुत उन्नति हो रही है, और अगले सत्र से हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में आप (4) साथ-साथ अनुवाद दिलाया करेंगे । अगर इस काम में सूचना मंत्रालय पिछड़ा बना रहे, / अपनी भाषा सम्बन्धी नीति के सम्बन्ध में, तो यह बड़ा असन्तोषजनक, आश्चर्यजनक तथा दुखदायी होगा । // इसलिए मैं चाहता हूँ कि सूचना मंत्री इस प्रतिवेदन पर तो ध्यान दें, जिसके लिए /// वे बधाई के पात्र हैं, साथ ही साथ कोशिश करें कि हिन्दी माध्यम द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा 858 काम होने में प्रगति हो सके । (306 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *