Sajnani Exercise 11 80 WPM Hindi Shorthand Dictation
साजनानी किताब के अभ्यास 11 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इसको अच्छे से लिख कर अन्य अभ्यास को भी लिखें।
Sajnani Shorthand Dictation Exercise 11 80 WPM Audio
Write Dictation: Sajnani Exercise 10
अभ्यास – 11
उपाध्यक्ष जी, अभी दो दिन पूर्व राज्यसभा में सदस्यों ने इस बात के लिए सरकार / को दोषी ठहराया था कि वह हरिजनों की रक्षा के काम में असफल रही है // 1 हो सकता है कि इस आरोप के पीछे कुछ सदस्यों का राजनीतिक उद्देश्य हो, किन्तु इससे /// आरोप की सत्यता खंडित नहीं होती अथवा उसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती । राज्यमंत्री ने (1) इस आरोप के जवाब में यह ज़रूर कहा कि हरिजनों को अत्याचारों से बचाने के / लिए सरकार कदम उठा रही है । जहाँ कहीं से अत्याचार की शिकायत आती है, // तो अपराधियों को दंडित किया जाता है । सरकार इस संबंध में कितनी जागरूक है इसके /// लिए उन्होंने गुजरात सरकार का यह उदाहरण पेश किया है कि उसने अपने यहाँ यह (2) आदेश जारी कर दिया है कि हरिजनों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार ठहराये / जायें । यह सब सही है कि केन्द्रीय सरकार ने अन्य राज्यों की सरकारों से इस // सिलसिले में आवश्यक सम्पर्क रखा है किन्तु यह साफ है कि हरिजनों के संरक्षण का /// काम पूरी सावधानी और जागरूकता से नहीं हो रहा है । केवल इक्का-दुक्का कांड ही (2) उसका उदाहरण नहीं हैं स्वयं राज्यंमंत्री ने इस प्रसंग में जो वक्तव्य राज्य सभा में रखा / उससे भी इसकी पुष्टि हुए बिना नहीं रहती । वक्तव्य में कहा गया है कि अब तक // हरिजनों पर अत्याचार की भिन्न राज्यों में कई हज़ार घटनाएं घट चुकी हैं । आदिवासियों /// पर जो अत्याचार हुए उसकी घटनाएं उनमें शामिल नहीं हैं । वक्तव्य में यह भी (4) बताया गया हैं कि सरकार ने इन मामलों के सिलसिले में क्या कदम उठाये । पर / यह सब गिनाने से तब तक कोई फायदा नहीं, जब तक यह सिद्ध नहीं होता // कि हरिजनों पर अत्याचार की घटनाएं कम हो रही हैं । फिर बहुत से मामले ऐसे भी /// हैं जिनमें कोई कानूनी कानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकी । अकेले मध्यप्रदेश में ही 40 (5) मामले ऐसे हैं । ऐसी सूरत में कार्यवाही सम्बन्धी प्रशासनिक जागरूकता में कैसे विश्वास किया जा / सकता है। (317 शब्द)