|

Sajnani Exercise 17 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

Sajnani Book के अभ्यास 17 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इस hindi dictation को आप 4 बार जरूर लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 17 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 16

अभ्यास – 17

सभापति महोदय, मेरा निवेदन है कि सरकार उद्योगपतियों की वास्तविक समस्याओं को दूर करने के लिए / हमेशा तैयार है लेकिन वह किसी भी बेईमान आदमी को ल २.६. माफ नहीं करेगी । सरकार // पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने बिना किसी तैयारी और आधार के बड़े-बड़े /// औद्योगिक घरानों पर छापे मारे । यह प्रचार इतना ज़्यादा किया गया कि मजबूर होकर सरकार (1) को संसद में उन औद्योगिक घरानों के नाम बताने पड़े, जो अपने ही सलाहकारों की / राय के खिलाफ कर चोरी कर रहे थे । मेरा कहना यह है कि सरकार उद्योगपतियों तथा व्यापारियों को कर चोरी के सिलसिले में अपना रवैया बदलने के लिए समय /// देने को तैयार हैं, लेकिन वह किसी भी कीमत पर कर चोरी को बर्दाश्त नहीं (2) करेगी । सरकार ने करों की दरें इसलिए कम की ताकि कर चोरी कम हो और छापों / का सिलसिला इसलिए शुरू किया ताकि चोरी की कीमत ज़्यादा देनी पड़े और लोग कर // चोरी से बचें ।

सरकार प्रत्यक्ष करों के बारे में इस साल एक और अधिक सम्पूर्ण /// आचार संहिता पेश करेगी । इसके साथ ही साथ सम्पत्ति जब्त करने और छापें मारने के (3) बार में मोटे नियमों की घोषणा भी की जाएगी । मैं उद्योगपतियों को यही सलाह दूंगा / कि वे सरकार पर अंधाधुन्ध छापे मारने का आरोप लगाने की बजाय उत्पादन शुल्क // और सीमा शुल्क की चोरी का अपना रवैया बदलने की बाबत सरकार से खुलकर बात /// करें । सरकार बजट में विश्वास रखती है तथा अब बजट परीक्षण के लिए सुलभ है। (4) बजट में तर्क-संगत परिवर्तन करने के लिए तैयार हैं। सरकार प्रशासनिक तौर पर / मूल्य वृद्धि के बारे में शीघ्र ही एक नीति की घोषणा करेगी । इसके साथ-साथ // संसद के चालू सत्र के दौरान ही सार्वजनिक क्षेत्र के सामान के सम्बन्ध में एक /// मूलनीति की भी घोषणा की जायेगी । मेरे विचार में सरकार जो कुछ कर रही है (5) सोच-समझकर ही कर रही है और यह पूँजीपतियों के अपने हित में होगा । (315 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *