|

Sajnani Exercise 3 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

साजनानी मानक प्रणाली, ऋषि प्रणाली, नवीन प्रकाशन आदि सभी shorthand माध्यम के लिए काफी कारगर किताब है। इससे आपको Sajnani किताब के अभ्यास 3 का audio 80WPM की दर से दिया गया है। इस अभ्यास को आप 4 से 6 बार तो जरूर लिखें जिससे शब्दों पर पकड़ बनेगी।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 3 80 WPM Audio

 

Sajnani Exercise 3

अभ्यास – 3

अध्यक्ष महोदय, आज सदन के सामने जो बाढ़ और चक्रवात के बारे में हम लोग / बहस कर रहे हैं वह निश्चित रूप से देश के सामने एक महत्वपूर्ण सवाल है । // उड़ीसा, बंगाल, आन्ध्रप्रदेश, बिहार आदि सभी जगह बाढ़ आई है लेकिन यह उड़ीसा की बाढ़ /// की विशेषता है कि वहां के साथ चक्रवात भी हुआ । आपको यह सुनकर (1) ताज्जुब होगा कि उड़ीसा का एक दुर्भाग्य यह रहा है कि पिछले 4 साल से / उड़ीसा के एक जिले में दुर्भिक्ष व अकाल पड़ा । उसके बाद सन् 1967 में कटक // जिले में चक्रवात -आया । परिणामस्वरूप यह दोनों जिले मुख्य रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं । /// कटक जिले के भी कुछ हिस्से में क्षति हुई है। मेरा यह सरकार के खिलाफ (2) आरोप है कि मेरे चुनाव क्षेत्र में पुरी जिले में 26 तारीख को जब चक्रवात / हुआ तो आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री जी // को चिट्ठी लिखी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वह खुद वहाँ पर जायें या कुछ /// मंत्रियों को भेजें लेकिन वह तत्काल वहीं पर नहीं गए । एक महीना इस तरह से (3) हो गया । अब जाकर केन्द्रीय
सरकार की ओर से कुछ विशेषज्ञ वहीं पर गए हैं । / स्थिति की भयंकरता का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि कोई 13 लाख लोग // बेघरबार हुए हैं और करीब-करीब 4 लाख 88 हज़ार एकड़ ज़मीन पूरे धान की /// फसल, जो कि एकमात्र वहाँ की फसल है वह सब खत्म हो गयी है । (4) सवाल अब यह है कि इन 13 लाख लोगों का पुर्नवास कैसे किया जाये । / मेरा पहला सुझाव यह है कि वहाँ राहत कार्य के लिए राशन, मुफ्त दिया जाये // और तब तक दिया जाये जब तक वहाँ और कोई क्ज़ाम नहीं हो जाता । ///आपको यह भी पता है कि वहाँ पर बच्चों की पढाई काफी पीछे पड़ गई है । हाई स्कूल और प्राथमिक स्कूल गिर चुके हैं । इसलिए वहाँ के बच्चों की फीस (5) माफ की जाए और परीक्षाएँ कुछ समय के लिए स्थगित की जाए । (360 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *