Sajnani Exercise 18 80 WPM Hindi Shorthand Dictation
Sajnani Book के अभ्यास 18 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इस hindi dictation को आप 4 से 6 बार जरूर लिखें, जिससे लेखन और अच्छा हो।
Sajnani Shorthand Dictation Exercise 18 80 WPM Audio
Write Dictation: Sajnani Exercise 17
अभ्यास – 18
आदरणीय सभापति जी, हमारे राष्ट्र को स्वतन्त्रता प्राप्त किए हुए अड़तीस वर्ष हो गए हैं / लेकिन किसी ने भी यह कल्पना तक न की होगी कि स्वतन्त्रता प्राप्ति के इतने // वर्षों के बाद हमें आतंकवाद के दौर से भी गुज़रना पड़ेगा । वर्तमान स्थिति यह है कि /// हमारे यहाँ कोई भी किसी धार्मिक, सामाजिक अथवा आर्थिक “वाद” से भली-भाँति परिचित हो अथवा (1) न हो परन्तु वह आतंकवाद से भली-भांति परिचित होगा । यह ठीक है कि सम्पूर्ण भारत / में सर्वत्र आतंकवाद नहीं हैं परन्तु क्या राष्ट्र के किसी एक भाग में ही आतंकवाद की उपस्थिति खतरनाक नहीं है ? यह भी हम देख रहे हैं कि महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्य /// पंजाब में आतंकवाद की घटनाओं की गूंज पड़ोसी राज्यों एवं केन्द्र में भी सुनाई पड़ (2) रही हैं । इसमें कोई शक नहीं कि आतंकवाद के सूत्रधारों, पोषकों एवं कार्यपालकों / की यह एकमात्र च्छा यही है कि आतंकवाद सम्पूर्ण राष्ट्र में फैले जिसके फलस्वरूप // भारत अखण्ड न रह पाए ।
सन् 1984 के आम चुनावों में हमारे सत्तारूढ़ नेताओं ने /// चुनाव प्रचार में नारा यह भी बुलन्द था कि आतंकवाद हमारे घर के (3) दहलीज़ तक पहुँच गया है, जिस पर उस समय विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति भी / की थी, लेकिन आतंकवाद तो चारों ओर फैल रहा है। इसके लिए उत्तरदायित्व किसका है । // मरे विचार में इसके लिए सरकार और हमारा समाज समान रूप से उत्तरदायी हैं । इसके /// साथ – साथ यह भी सही है कि कुछ विदेशी शक्तियां भी नहीं चाहती कि भारत (4) एक मज़बूत तथा अखण्ड राष्ट्र बना रहे और अपनी स्वतन्त्र नीतियों पर चलता रहे । मेरे / विचार में वर्तमान सरकार का दोष केवल यही है कि इसने आतंकवाद की // समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया । राजनीतिक लाभ उठाना एक अलग विवाद का विषय हो सकता है /// परन्तु राष्ट्र के भविष्य तथा उसकी एकता के साथ खिलवाड़ करने को कोई भी क्षमा (5) नहीं कर सकता । (303 शब्द)