| |

Sajnani Exercise 16 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

Sajnani Book के अभ्यास 16 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इस hindi dictation को आप 4 बार जरूर लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 16 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 13

Sajnani Exercise 16

अभ्यास – 16

माननीय मंत्री जी, इस बार का शिक्षक दिवस किस प्रकार मनाया गया यह हम सब / जानते हैं । एक तरफ राष्ट्रपति देश भर के चुने हुए शिक्षकों को अलंकृत कर रहे // थे और प्रधानमंत्री शिक्षकों को उनकी गरिमा की याद दिला रहे थे, तो दूसरी तरफ /// कई शिक्षक और छात्र- संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे । यों तो (1) समाज का कोई भी वर्ग आज संतुष्ट नहीं दिखाई देता परन्तु शिक्षक वर्ग आजकल कुछ // अधिक ही असंतुष्ट दिखाई पड़ता है । सवाल यह है कि जिन लोगों को आप भावी /// पीढ़ी का निर्माता मानते हैं, आप उन्हें वास्तव में कितना मान देते हैं यह किसी (2) से छुपा नहीं है ।

प्राथमिक शिक्षा उच्च शिक्षा की नींव है । परन्तु क्या आपने सोचा / है कि वह कितनी मज़बूत है । देश के प्राथमिक स्कूलों में कोई 14 लाख शिक्षक // साढ़े पांच करोड़ बच्चों को ज्ञान की रोशनी देने की कोशिश कर रहे हैं । /// आपने कभी यह भी सोचा है कि देश के हज़ारों प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई (3) का इंतज़ाम है या नहीं । आज से 21 साल पहले शिक्षा आयोग की रपट आई / थी, जिसमें सुझाया गया था कि कुल राष्ट्रीय उत्पादन का कम से कम छः प्रतिशत // शिक्षा को जाना चाहिए । आज भी यह 3 प्रतिशत से ज्यादा नहीं । आज प्राथमिक /// और – माध्यमिक स्कूलों को दी जाने वाली रकम का 15 प्रतिशत अकेले वेतन पर ही (4) खर्च हो जाता है । स्कूलों के लिए मकान, ब्लैक-बोर्ड, पुस्तकालय, खेल-कूद तथा बच्चों / के मनोरंजन के दूसरे साधनों के लिए कुछ बचता ही नहीं । प्राथमिक शिक्षकों को // इस बात का दुःख है कि स्कूलों से निकले एक प्रतिशत बच्चों को कालेजों में /// पढ़ने वालों को जितना मिलता है उसका 10 प्रतिशत भी हमें नहीं मिलता । शिक्षक नौकरशाही (5) के इशारे पर चलने वाला शंतरज का एक मोहरा मात्र रह गया है । अतः मेरा / माननीय मंत्री जी से अनुरोध है कि वे समय रहते इस सम्बन्ध में कुछ करें // ताकि शिक्षक वर्ग के अन्दर जो यह असंतोष की भावना उत्पन्न हुई है /// दूर हो सके। (348 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *