Ramdhari Gupta Khand 1 Exercise 41 80WPM/90WPM Hindi Shorthand Dictation
आपको रामधारी खण्ड 1 की प्रतिलेखन संख्या 41 का हिंदी मे 80wpm (शब्द प्रति मिनट) की स्पीड मे hindi dictation बोला गया है। इसको आप कई बार लिखें और कठिन शब्दो को अलग से लिख कर प्रैक्टिस करें।
Ramdhari Gupta Khand 1 Exercise 41 80 WPM Audio
Ramdhari Khand 1 Exercise 41 90 WPM
Write Dictation: Khand 1 Exercise 40

उच्च गति अभ्यास प्रतिलेखखन संख्या – 41
अध्यक्ष महोदय, सरकार चाहती है कि अन्न के मामले में देश आत्मनिर्भर बने । तो मेरा सुझाव है कि जिन जगहों पर काफी संख्या में ट्रैक्टर से काम लिया जा रहा है आपको कोई कारखाना खोलना चाहिए और सस्ती क़ीमत पर उनकी मरम्मत की व्यवस्था करनी चाहिए ।
आप बाहर से ट्रैक्टर मँगा रहे हैं। मैं समझता हूँ कि यह सारा रुपया । व्यर्थ व्यय किया जा रहा है। मेरा सुझाव है कि इस देश में ही ट्रैक्टर बनाया जाए बाहर से खेती के सामान जो आ रहे हैं कारखाने से होकर ही आ रहे हैं। इन को जहाँ भेजना हो वहाँ सीधा भेजा जा सकता है। किंतु हो यह रहा है कि पंजाब सरकार द्वारा इनको सारे देश में वितरित किया जाता है । चूँकि इनको पहले पंजाब भेजा जाता है और फिर सारे देश में भेजा जाता है, इसलिए, खर्चा ज्यादा लगता है । खर्चा कम करने के लिए, लागत क़ीमत कम करने के लिए यह आवश्यक है कि इनको सीधे भेजा जाए। मैं समझता हूँ कि इसमें कोई औचित्य की बात नहीं है। इस पर भी आपको विचार करना चाहिए ।
आपको किसानों की सहायता करनी चाहिए। उनकी हिम्मत आप न तोड़ें। हमें चाहिए कि उनको हम सस्ते दामों पर खाद दें, बिजली दें, बीज दें और पानी भी दें। लेकिन ऐसा न करके हम देख रहे हैं कि हर चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं । नलकूप पर आप कर लगा रहे हैं। उनको बिजली नहीं मिल रही है। इस ओर आपका ध्यान जाना चाहिए। वास्तव में आप कृषि की उन्नति चाहते हैं तो सिंचाई और बिजली का काफी इंतजाम होना चाहिए । जब तक सिंचाई और बिजली का इंतजाम नहीं होगा तब तक खेती की उन्नति नहीं हो सकती। अब तक सिंचाई और बिजली तो एक मंत्री के हाथ में है लेकिन कृषि दूसरे मंत्री के हाथ में है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सिंचाई, बिजली और कृषि ‘अगर किसी एक मंत्री के हाथ में हों तो खेती की उन्नति का काम सरलता से हो सकता है। मेरा निवेदन है कि इस ओर भी आपका ध्यान जाना चाहिए। समाजवादी समाज की रचना की बात बहुत कही जा रही है। गरीबी को दूर करके हम सबको बराबर लाना चाहते हैं। लेकिन देश में गरीबी आज भी बढ़ती जा रही है । मैं यह नहीं कहना चाहता हूँ कि हमारे देश में सरकार ने कुछ नहीं किया है। (391 शब्द)