|

Sajnani Exercise 1 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

साजनानी मानक आशुलिपिक, विशिष्ट प्रणाली, नवीन प्रकाशन आदि सभी shorthand माध्यम के लिए काफी कारगर किताब है। इससे आपको Sajnani किताब के अभ्यास 1 का audio 80 शब्द प्रति मिनट की दर से दिया गया है। इस अभ्यास को आप 6 बार तो जरूर लगाएं, इससे ज्यादा लगाने से और शब्दों पर पकड़ बनेगी।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 1 80WPM Audio

 

Sajnani Dictation Shorthand Book PDF

अभ्यास – 1

उपाध्यक्ष महोदय, आप जानते हैं कि इस विधेयक पर आजकल जो बहस हुई / है, उसमें हमने पूरा-पूरा विरोध किया है और इस सम्बन्ध में अपने तर्क // पेश किये हैं । सरकार ने हमारे किसी भी सुझाव को स्वीकार करने से झ्कार कर /// दिया है । जहाँ तक इस कानून को अमल में लाने का सम्बन्ध है, केन्द्रीय सरकार “1” पूरे तौर पर राज्य सरकारों पर निर्भर है । मंत्री महोदय ने कहा है कि कई / सूबों ने इस बारे में सहयोग देने का आश्वासन दिया है । लेकिन में जानता हूँ // कि कई सूबों ने इस कानून का बहुत सख्त विरोध म भी किया है। उनका कहना /// है कि केन्द्रीय सरकार को किसी भी तरह सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं के सम्बन्ध में “2” अपने अधिकार को प्रयोग करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

इस सुझाव को पेश करने में मेरा खास मकसद यह है कि अगर / सरकार ने इस विधेयक को अमल में // लाना ही है, तो फिर यह विधेयक सारे देश में एक – साथ अमल में आये /// और यह तमाम सहकारी बैंकों या सहकारी संस्थाओं पर एक-साथ लागू वरना, जिस “3” सूबे की सरकार यह मान लेती है कि इस विधेयक को वहाँ पर अमल में / लाया जाय वहाँ की सहकारी बैंकों को प्रीमीयम देना पड़ेगा । इसका परिणाम यह होगा कि // यह नया बोझ उस सूबे के बैंकों पर नहीं पड़ेगा, जिसकी सरकार इस विधेयक को /// मानने से इन्कार करती है ।

मेरे इस सुझाव को स्वीकार करने का यह भी लाभ “4” होगा कि अगर केन्द्रीय सरकार यह चाहती है कि इस कानून को किसी भी हालत / में अमल में लाना चाहिए और सहकारी बैंकों में पैसा रखने वाले लोगों // को तत्काल कानून का संरक्षण देना चाहिए, तो उस पर भी यह बंधन रहेगा कि /// चूँकि उसने इस विधेयक को एक साल में अमल में लाना है, इसलिए यह जल्दबाजी करके “5” इस विधेयक को पूरे देश पर एक-साथ अमल में ला पायेगी । (312 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *