Sajnani Exercise 8 80 WPM Hindi Shorthand Dictation
साजनानी किताब के अभ्यास 8 का डिक्टेशन 80 शब्द प्रति मिनट मे दिया गया है। इसको अच्छे से लिख कर अन्य अभ्यास को भी लिखें।
Sajnani Shorthand Dictation Exercise 8 80 WPM Audio
Write Dictation: Sajnani Exercise 7
अभ्यास – 8
उपाध्यक्ष महोदय, जिस प्रकार से दूसरे स्तरों पर तथा क्षेत्रों में अनुकूल संहिता की व्यवस्था / तथा उसका पालन आवश्यक है, इस दिशा में भी जो महत्वपूर्ण तथा लाभदायक कदम उठाये // गये हैं उनमें से सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पर संसदीय कमेटी का गठन महत्वपूर्ण है । /// परन्तु इस सम्बन्ध में यदि कार्य का स्वस्थ विकास करना चाहते हैं तो कमेटी के (1) क्रियाकलापों पर संसद अनावश्यक हस्तक्षेप न करें । अतः इस कमेटी द्वारा एक निश्चित विधान दारा / कार्य हो, इसके लिए संसद केवल नीति सम्बन्धी प्रश्नों तथा समालोचनाओं तक ही अपने को // समिति रखे । यही सब लोगों द्वारा भी अनुभव किया गया है । तत्पश्चात् सार्वजनिक क्षेत्रों पर /// नियुक्त कमेटी का यह दायित्व होगा कि वह प्रशासनिक तथा व्यापारिक प्रश्नों पर यूनिट द्वारा (2) निर्धारित नीतियों पर गहराई से सोचें ।
संसद के पास पहले ही इतने कार्य होते हैं वह यूनिटों के सब पहलुओं का परीक्षण नहीं कर सकती । इसलिए यह सारा कार्यभार // कमेटी पर हो जाता है सीमित समय होने के बावजूद भी एक कमेटी ने प्रत्येक /// यूनिट के कार्यों का पूरी तरह से निरीक्षण करने का प्रयत्न किया है और इस (3) सम्बन्ध में लाभदायक सुझाव दिये हैं। विस्तृत प्रश्नावली भेजने के अतिरिक्त कमेटी के सदस्यों ने / | योजनाओं का तात्कालिक निरीक्षण भी किया है, अधिकारियों से भी आवश्यक पूछताछ की है तथा // अपनी रिपोर्ट तैयार करने से पूर्व दूसरी आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की है । इस प्रकार /// से यूनिटों में जहाँ कहीं सुधार की आवश्यकता रही है, कमेटी इस बारे में महत्वपूर्ण (4) भूमिका अदा करती रही है। इसी प्रकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के सम्बन्ध में / सरकार का क्या कुछ रवैया हो, इस बारे में भी प्रयत्न किए जाते रहे हैं । // सर्वागीण विकास के लिए यह जरूरी भी है कि सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के /// सम्बन्ध में सब लोगों द्वारा ठीक प्रकार से जान लिए जायें । इस संबंध में सरकार (5) यूनिटों के लिए कुछ मार्ग- दर्शन निर्धारित कर रही हैं । अतः मेरा सरकार से अनुरोध / है कि इस बात का पूरी तरह से पालन हो जिससे कि लक्ष्य प्राप्ति हो सके । (330 शब्द)