|

Sajnani Exercise 7 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

साजनानी किताब के अभ्यास 7 का डिक्टेशन 80 शब्द प्रति मिनट मे दिया गया है। इसको अच्छे से लिख कर अन्य अभ्यास को भी लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 7 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 5

Sajnani Exercise 7

अभ्यास – 7

आदरणीय महोदय, प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों के दो दिन के सम्मेलन के बाद केन्द्रीय खाद्य मंत्री ने / बताया है कि अगले अप्रैल में गेहूं और धान का थोक व्यापार सरकार अपने हाथ में // ले लेगी । सब प्रदेशों के मंत्री इस पर सहमत हो गये हैं । अन्न का जो संकट /// आज देश के सामने है, समूचे अर्थतंत्र के सरकारीकरण की बात सोचने वालों का उससे (1) हौंसला बढ़ा है, हालांकि पिछले वर्षों के भयंकर अकाल के समय भी सरकार ने / ऐसा करने की बात नहीं सोची, लेकिन अब आयात, निर्यात, चीनी, कपड़ा, लोहा, अनाज // आदि सब के व्यापार पर सरकार कब्ज़ा करना चाहती है, क्योंकि इस सरकारीकरण को ही /// समाजवाद का पर्याय समझा जाता है । वित्त मंत्रालय पहले पचास लाख टन से अधिक के (2) भंडार बनाने के पक्ष में नहीं था, लेकिन वह इतनी जल्दी दो करोड़ टन अनाज / की खरीद-फरोख्त में 20 अरब रुपया फंसाने को कैसे तैयार हो गया और इसके // पीछे क्या आर्थिक तर्क हैं, यह बात आसानी से समझ में आने वाली नहीं । /// अभी तक सिर्फ छह प्रदेश ही इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने को तैयार थे, (3) लेकिन अब सब प्रदेशों ने किस आधार पर, इस फैसले का स्वागत किया, इसके कारण / भी स्पष्ट नहीं ।

सरकारीकरण या राष्ट्रीयकरण का सर्वत्र विरोध नहीं किया जा सकता लेकिन कुछ // क्षेत्र ऐसे हैं जिनकी का दायित्व जनता पर ही छोड़ा जाना चाहिए । अनाज का /// क्षेत्र ऐसा ही है । जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए’ सरकार कठार निरीक्षक की भूमिका (4) यदि निभाये और अभाव की पूर्ति का ही जिम्मा सम्भाले, तो समस्या का द्विपक्षीय हल / भी निकाला जा सकता है और सरकार बहुत सी परेशानियों तथा आलोचनाओं से भी बच // सकती है । लेकिन अब जो कदम उठाया जा रहा है, उसका परिणाम इससे भिन्न न /// होगा कि जनता की पहल खत्म होती जायेगी । एक के बाद दूसरे क्षेत्र के सरकारीकरण (5) की आवश्यकता महसूस होगी और सरकार तथा जनता की दूरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जायेगी । (315 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *