|

Sajnani Exercise 5 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

साजनानी किताब के अभ्यास 5 का डिक्टेशन 80 शब्द प्रति मिनट मे दिया गया है। इसको अच्छे से लिख कर अन्य अभ्यास को भी लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 5 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 4

Sajnani Exercise 4

अभ्यास – 5

आदरणीय मंत्री महोदय तथा उपस्थित आदरणीय सदस्यों, हमारी स्वतन्त्रता और स्वाधीनता तब तक पूरी / न होगी जब तक कि हम उपनिवेशवाद की आखिरी निशानियों को समाप्त कर दें । हाल ही // में जो घटनाएं घटी हैं, उनसे नई विश्व व्यवस्था के कमजोर ढांचे पर एक और /// छाया पड़ी है । एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने (1) और तमाम राज्यों की प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता तथा राजनीतिक स्वाधीनता का समादर करने के सिद्धान्त / शान्तिपूर्ण सहजीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है और सबसे महत्वपूर्ण है ।

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में // अगर बल प्रयोग का त्याग न किया गया और राष्ट्रों के अधिकार और जातियों की /// समानता का आदर न किया गया, तो तनाव को कैसे कम किया जा सकेगा अथवा (2) लड़ाई के खतरे को कैसे दूर किया जा सकेगा । सारा विश्व बुरे चक्र में फंस / गया है । इसके कारण राज्यों के बीच के सम्बन्ध नियमित करने का अच्छा अन्तर्राष्ट्रीय // तंत्र भी धीरे-धीरे शिथिल पड़ता जा रहा है और अंततः समाप्त हो जाने /// का खतरा है।

आजकल एटमी हथियार हिंसा की चरम परिणति है । सब लोगों ने एटमी (3) हथियारों को जीवन का तथ्य मान लिया है और इसलिए वे इस खतरे के प्रति कुछ / हद तक बेखबर से हो जाए हैं । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास // किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी विभिन्न देश पटमी लड़ाई के लिए अपनी /// क्षमता निरन्तर बढ़ रहे हैं । हथियारों की होड़ करने और नए से नए हथियार बनाने (4) के कारण शक्ति सन्तुलन का सिद्धान्त बेमानी हो गया है । राज्यों द्वारा एटमी हथियारों / का परीक्षण रोक देने से कार करने के कारण आंशिक रूप से परीक्षण रोक संधि // को सीमित /// रखने से ही शांति की पक्की नींव डाली जा सकती है । (295 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *