|

Sajnani Exercise 12 80 WPM Hindi Shorthand Dictation

Sajnani Book के अभ्यास 12 का डिक्टेशन 80WPM (शब्द प्रति मिनट) मे दिया गया है। इस dictation को आप 4 से 5 बार जरूर लिखें।

Sajnani Shorthand Dictation Exercise 12 80 WPM Audio

 

Write Dictation: Sajnani Exercise 11

अभ्यास – 12

उपाध्यक्ष महोदय, समस्या तो गन्ने की बढ़ती हुई पैदावार से सम्बन्ध रखती है । मैं / जानना चाहता हूँ कि अगर आपने क्षेत्रफल कम कर दिया, और क्षेत्रफल को बढ़ने से // रोक दिया और उस सूरत में किसान ने पैदावार के अच्छे साधन अपना कर जितनी /// ज़मीन में वह गन्नां पैदा करता है उसमें ही अधिक गन्ना पैदा कर दिया (1) तो क्या देश के सामने समस्या खड़ी नहीं होगी ? मेरा निवेदन है कि यह सवाल / घनी खेती का और विस्तार की खेती का नहीं है। सवाल यह है कि जितना // गन्ना चीनी में खप सकता है आज वह उस सीमा तक पहुंच गयाहै । /// अब हमें विचार करना चाहिए कि क्या चीनी की खपत बढ़ने के लिए कोई कदम (2) उठाया जा सकता है । जब हम इस सवाल पर विचार करते हैं तो हमें देखना / होगा कि हमारे देश में चीनी खाने वाले व्यक्तियों की संख्या कितनी है । इसमें // थोड़ा-सा विचार करना चाहिए कि कितने लोग चीनी खाते हैं और क्या उनकी तादाद /// बढ़ नहीं सकती है । गांव में जाकर हम देखें बहुत से लोगों को चीन खाने ८ (3) के लिए नहीं मिलती है । वे चीनी खाना भी चाहते हैं मगर चीनी के / दाम इतने अधिक हैं कि उन दामों पर गांव वाले चीनी खरीद नहीं सकते हैं । // अभी कन्ट्रोल हटा है चीनी के दाम भी कुछ कम हुए हैं । इसके फलस्वरूप /// चीनी की खपत बढ़ी है । मेरा निवेदन है कि अगर गर्मी के समय में जब (4) विवाह शादियों का मौका था अगर यह कन्ट्रोल हटा दिया जाता तो चीनी की खपत / और भी बढ़ सकती थी। इस बात का प्रयत्न होना चाहिए कि चीनी की खपत / बढ़ाई जाए । इसके लिए मैं समझता हूँ कि एक्साइज़ ड्यूटी में कुछ कमी करने के /// सवाल पर सरकार को विचार करना होगा । कुछ दिनों से समचार पत्रों में इस तरह (5) की बात छप रही है कि सरकार चीनी पर एक्साइज़ ड्यूटी कम करने के बारे में / विचार कर रही है, लेकिन केवल विचार करने से ही काम नहीं चलेगा । अब समय // आ गया है कि इसे क्रियात्मक रूप दिया जाए । लोग इसका बेसबरी से इंतजार कर रहे /// हैं और इसका अवश्य स्वागत करेंगे । (350 शब्द)

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *